20 हजार की रिश्वत मांग रहा था दारोगा, चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे

20 हजार की रिश्वत मांग रहा था दारोगा, चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे

सन्तकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एंटी करेप्शन टीम के हत्थे चढ़े दारोगा श्रीकांत चौबे खलीलाबाद कोतवाली में तैनात हैं. गिरफ्तार दारोगा श्रीकांत चौबे ने गोरखपुर जिले के बांसगांव के रहने वाले शत्रुघन सिंह की गाड़ी से कुछ दिन पहले हुए दुघर्टना के मामले में हुए मुकदमे में से नाम निकालने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता शत्रुघ्न सिंह ने इस मामले की एंटी कॉरेस्प्शन टीम से शिकायत की थी. जिसके बाद गोरखपुर से आई टीम ने खलीलाबाद बाईपास के पास दारोगा को 20 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.


User: News18 Hindi

Views: 149

Uploaded: 2019-06-27

Duration: 02:00