शराब पीने से किया मना तो बौखलाया पति, तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगाया

शराब पीने से किया मना तो बौखलाया पति, तीन तलाक देकर पत्नी को घर से भगाया

husband gives triple talaq to wife for drinking alcoholbr br br सीतापुर। ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी के सीतापुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में जहां महज 30 रुपए के विवाद में पति ने पत्नी को तलाक दे दिया वहीं दूसरी ओर सीतापुर में शराब पीने से मना करने पर बौखलाए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और लात—घूसों से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। br br br दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर महिलाbr br मामला यूपी के सीतापुर कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के लोखरिया पुर गांव का है। शराब पीने से पत्नी ने अपने पति को मना क्या कर दिया कि बौखलाए पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक। इतना ही नहीं जब इस से भी दिल नहीं भरा तो लात—घूसों व लाठी-डंडों से मारते हुए घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित पत्नी अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने कोतवाली लहरपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 159

Uploaded: 2019-07-01

Duration: 01:36

Your Page Title