मौसेरी बहनों ने वाराणसी के शिव मंदिर में रचाई शादी, एक-दूसरे के गले में डाला मंगलसूत्र

मौसेरी बहनों ने वाराणसी के शिव मंदिर में रचाई शादी, एक-दूसरे के गले में डाला मंगलसूत्र

varanasitwo-sisters-married-in-shiva-templebr br वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इस समय एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां दो बहनों ने समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वाराणसी के शिव मंदिर में शादी की है। इस दौरान दोनों बहनों ने एक-दूसरे के गले में जयमाला पहनाई। इसके बाद एक युवती ने दूसरी के गले में मंगलसूत्र डाला। फिर दोनों युवतियां शादी के बाद कानपुर रवाना हो गईं। br br जींस व टी-शर्ट में मंदिर आईं थी दोनों युवतियां मीडिया खबरों के अनुसार, मामला वाराणसी के रोहनिया थाना के मोहनसराय स्थित धांगड़ बीर बाबा मंदिर के पीछे स्थित शिवमंदिर का है। शिवमंदिर के पुजारी सूड्डू महराज के अनुसार एक ऑटो में बैठकर दिन में दो युवतियां आईं। दोनों जींस व टी-शर्ट पहने थीं। वहां आते ही दोनों ने पहले पूजा-अर्चना की। शुरू में युवतियां अन्य श्रद्धालुओं की भांति पूजा-पाठ कर रहीं हैं। कुछ ही देर बाद दोनों आपस में शादी की अनुमति मांगने लगीं।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 44

Uploaded: 2019-07-04

Duration: 01:10

Your Page Title