Cheer For India Drive Day 4: ‌भुंतर से मैक्लोडगंज

Cheer For India Drive Day 4: ‌भुंतर से मैक्लोडगंज

दैनिक भास्कर गियर अप द्वारा आयोजित चीयर फॉर इंडिया ड्राइव के चौथे दिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट ‌भुंतर से मैक्लोडगंज पहुंचे। धर्मशाला से महज 6 किलोमीटर ऊपर स्थित ये जगह दलाईलामा मंदिर के लिए जाना जाता है। यहां से2 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव धर्मकोट जो पूरी तरह से अब विदेशियों का बसेरा बन चुका है, इस गाँव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पूरा गाँव क्रिकेट का दीवाना है। क्रिकेट मैचके दिन हर तरफ सन्नाटा छा जाता है और सब लोग मैच देखने में मशरुफ़ हो जाते हैं। Cheer for India Drive की Nissan kicks जब इस जगह पहुंची तो हर कोई अपनी शुभकानाएं देने आ गया। देखें वीडियो।


User: DainikBhaskar

Views: 1

Uploaded: 2019-07-05

Duration: 07:22