PM आवास योजना में भ्रष्टाचार, गरीबों को घर बनवाने के लिए बिचौलियों को देना पड़ रहा कमीशन

PM आवास योजना में भ्रष्टाचार, गरीबों को घर बनवाने के लिए बिचौलियों को देना पड़ रहा कमीशन

poor have to give money to middleman for pm awas yojnabr br br गोरखपुर। प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण आवास योजना, जो गरीबों के लिए बनी है। उन गरीबों के आशियाने पर भ्रष्टाचारियों की गिद्ध दृष्टि जम गई है। घर बनवाने के लिए सरकार की तरफ से दी जा रही धनराशि में उन गरीबों के रहनुमा ही दलाली खा रहे हैं। मामला आदर्श नगर पंचायत उनवल का है। जहां एक आवास पर पच्चीस से तीस हजार रुपए गरीबों से वसूले जा रहे हैं। नगर पंचायत में आवास के लिए दो लाख पचास हजार, गरीबों को आवास बनाने के लिए सहयोग राशि दी जा रही है। गोपनीय ढंग से किए जा रहे इस वसूली की बेहद गोपनीय ढंग से पड़ताल की गई तो जो परिणाम आए वे बेहद शर्मनाक हैं। गरीब परेशान है, आवास की किश्त रुकने के डर से शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। और बिचौलिए गरीब के पैसे का बंदरबाट कर रहे हैं।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2019-07-08

Duration: 03:06

Your Page Title