कानपुर: कोबरा और मेंढक की जबरदस्त लड़ाई का VIDEO VIRAL

कानपुर: कोबरा और मेंढक की जबरदस्त लड़ाई का VIDEO VIRAL

कानपुर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मेंढक पर कोबरा ने हमला बोल दिया. मेंढक ने खुद को बचाने की तमाम कोशिशें की पर मेंढक को कोबरा ने अपने मुंह से जकड़ लिया. दोनों के बीच जीत और हार की जंग चलती रही और आखिर में मेंढक की हार हो गई. इस वीडियो में मेंढक ने पानी में जाने की कोशिश भी की लेकिन वो जान बचाने में असफल रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सांप और मेंढक की लड़ाई का वीडियो रुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.


User: News18 Hindi

Views: 574

Uploaded: 2019-07-10

Duration: 01:16

Your Page Title