मिर्जापुर: डीएम अनुराग पटेल ने तालाब में उतर कर घंटो तक की सफाई, लोग कर रहे हैं तारीफ

मिर्जापुर: डीएम अनुराग पटेल ने तालाब में उतर कर घंटो तक की सफाई, लोग कर रहे हैं तारीफ

mirzapurdm-anurag-patel-gets-cleaned-up-in-the-pond-with-the-teambr br मिर्जापुर। मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। जिले के डीएम अनुराग पटेल ने रविवार को अपनी टीम सहित गंदे तालाब में घुसकर घंटों सफाई की। बता दें कि लोग सांप व बिच्छू के डर से पोखरे में उतरने को तैयार नहीं होते। वहीं, डीएम तालाब में उतरे और दो घंटे तक जलकुंभी को तालाब से निकाला। इस दौरान सीडीओ प्रियंका निरंजन ने तालाब के बाहर सफाई की। br br मिर्जापुर जिले के डीएम अनुराग पटेल हर कार्य में खुद को आगे रखते है। पिछले दिनों उन्होंने विंध्याचल में फावड़ा चलाकर नदी की सफाई की थी। वहीं, आज (14 जुलाई) को जल संचय अभियान के तहत मिर्जापुर जिले में एक साथ सैकड़ों तालाबो से जलकुम्भी निकलवा कर उन्हें साफ करवाया गया। अभियान के तहत सिटी ब्लाक के खरहरा गांव मे पूरे सरकारी अमले के साथ डीएम अनुराग पटेल पहुंचे। डीएम अनुराग पटेल तालाब में घुस कर अपने हाथों से घंटो जल कुम्भी निकाल कर सफाई की। डीएम के साथ उनकी पूरी टीम सफाई करने में लगी हुई थी। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 62

Uploaded: 2019-07-16

Duration: 03:49

Your Page Title