बाढ़ से जूझ रहे बिहार के 12 जिले, आफ़त में 19 लाख लोग

बाढ़ से जूझ रहे बिहार के 12 जिले, आफ़त में 19 लाख लोग

बिहार में बाढ़ कहर मचा रही है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में अच्छी और लगातार बारिश की वजह से पूर्णिया प्रमंडल यानि बिहार के सीमांचल में हालात बदतर हो गए हैं. अररिया जिला सबसे अधिक प्रभावित है और इसके बाद किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों की हालत बाढ़ से खराब बनी हुई है. पूर्णिया प्रमंडल के जिलों में महानंदा और उसकी सहायक नदियां कनकई, परमान और मेची बहती हैं. साथ ही सौरा और कोसी नामधारी कई छोटी नदियां भी बरसात के दिनों में रौद्ररूप ले लेती हैं. अररिया से लेकर किशनगंज के बीच एनएच 57 और एनएच 31 फिलहाल कई तरह से लाइफलाइन बना हुआ है.


User: News18 Hindi

Views: 221

Uploaded: 2019-07-16

Duration: 11:42