पाकिस्‍तान: फिर गिरफ्तार हुआ आतंकी हाफिज सईद

पाकिस्‍तान: फिर गिरफ्तार हुआ आतंकी हाफिज सईद

JuD chief terrorist Hafiz Saeed arrested and again sent to judicial custody br br br लाहौर। पाकिस्‍तान में एक बार फिर से जमात-उद-दावा (जेयूडी) चीफ और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है। हाफिज को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लाहौर से गुंजरावाला जा रहा था। सोमवार को उसे एंटी-टेररिज्‍म कोर्ट (एटीसी) की ओर से अग्रिम जमानत दी गई थी।br br br तीन जुलाई को जेयूडी के टॉप 13 लीडर्स को करीब दो दर्जन केसेज के तहत बुक किया गया था। इनमें अब्‍दुल रहमान मक्‍की भी शामिल है। जिन दो दर्जन केसेज के तहन एफआईआर दर्ज की गई वे सभी टेरर फाइनेंसिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ हैं। हाफिज, लश्‍कर-ए-तैयबा का चीफ है और 2611 का मास्‍टरमाइंड है! हाफिज के अलावा आमीर हमजा, हाफिज मसूद और मलिक जफर को 31 अगस्‍त तक के लिए जमानत दी गई है। इन तीनों को 50,000 रुपए का बॉन्‍ड भरने को भी कहा गया था। कि इन्‍हें मदरसे की जमीन के गैर-कानूनी प्रयोग से जुड़े केस में जमानत दी गई है। सोमवार को कोर्ट में सुनवाई में दौरान आरोपियों के वकीलों की ओर से बताया गया कि जेयूडी किसी भी तरह से जमीन का गैर-कानूनी प्रयोग नहीं करा रहा था।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 182

Uploaded: 2019-07-17

Duration: 00:34