भांजे को किडनैप कर बहन से मांगी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

भांजे को किडनैप कर बहन से मांगी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

10 year old kidnapped child recovered three arrestedbr बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में एक शख्स ने अपने ही भांजे का अपहरण कर बहन से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। तीन जिलों की पुलिस ने मिलकर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी मामा उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। br महिला ने बताया कि उनके बच्चे का अपहरण स्कूल जाते समय कर लिया गया था। जिस गाड़ी से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया वह गाड़ी बच्चे के मामा की थी और ड्राइवर भी उसके मामा का ही था, जो बहला फुसला कर बच्चे को अपने साथ ले गया। गाड़ी और ड्राइवर उसके मामा की होने के कारण बच्चा बड़ी आसानी से उनके साथ चला गया, जिसके बाद उन्हें फोन करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 604

Uploaded: 2019-07-18

Duration: 03:50

Your Page Title