आगरा के अस्पताल में महिला स्टाफ के मेकअप पर रोक, कहा— साड़ी या सूट पहनकर ही आएं

आगरा के अस्पताल में महिला स्टाफ के मेकअप पर रोक, कहा— साड़ी या सूट पहनकर ही आएं

strange dress code in hospital agrabr br br आगरा। आगरा के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के महिला स्टाफ को मेकअप करके ना आने की हिदायत दी है। साथ ही कहा कि महिला स्टाफ साड़ी या सलवार सूट ही पहन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आएं। इतना ही नहीं पुरुष स्टाफ के लिए भी फरमान जारी किया गया है, जिसमें पुरुष स्टाफ को जींस और टीशर्ट पहनकर ना आने के लिए हिदायत दी गई है। br br ये भी पढ़ें: चोर होने के शक में दलित युवक को ग्रामीणों ने लगाया करंट, फिर लगा दी आगbr br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 274

Uploaded: 2019-07-19

Duration: 00:28

Your Page Title