दीये की रोशनी में गुजरती है बैसू राम की रातें, बेटी को छोड़नी पड़ी पढ़ाई

दीये की रोशनी में गुजरती है बैसू राम की रातें, बेटी को छोड़नी पड़ी पढ़ाई

सिरमौर जिला की कोटिधिमान पंचायत के च्युना गांव के एक गरीब परिवार की हालात देखकर कोई भी द्रवित हो उठेगा, लेकिन जिला प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. इस गांव में बैसू राम का परिवार रहता है. इनके घर में आज तक ना तो बिजली पहुंच पाई है और ना ही इनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित मकान है.


User: News18 Hindi

Views: 1

Uploaded: 2019-07-20

Duration: 02:07

Your Page Title