फिर अलग अंदाज में नजर आए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, देखें VIDEO

फिर अलग अंदाज में नजर आए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, देखें VIDEO

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के अनोखे अंदाज की चर्चा चारों ओर होती रही है. कभी वो दरी पर बैठकर जनता दरबार लगाते हैं तो कभी महिला की समस्या के समाधान के लिए थाने में जाकर धरने पर बैठ जाते हैं. साल 2018 के सावन महीने में वह सुर्खियों में रहे थे जब उन्होंने भगवान शंकर का रूप धर लिया था. वहीं, एक बार फिर उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला. इस बार भक्ति रस में डूबे हुए तेज प्रताप को बिल्कुल अनोखे रंग में देखकर आप हैरान हो जाएंगे. सर पर त्रिपुंड और पूरे शरीर में भभूत लगाकर तेज प्रताप रूद्राभिषेक करा रहे हैं. सावन की पहली सोमवारी (22 जुलाई) के अवसर पर तेज प्रताप ने अपने बनाए हुए मंदिर में खूब धूमधाम से रूद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने मृगछाला धारण किया था और पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटी हुई थी.


User: News18 Hindi

Views: 712

Uploaded: 2019-07-23

Duration: 01:31

Your Page Title