बसई खानजादा विवाद : आरोपी ही नहीं शराबी दलित युवक के पिता ने भी माना गलत

बसई खानजादा विवाद : आरोपी ही नहीं शराबी दलित युवक के पिता ने भी माना गलत

बसई खानजादा गांव में दो पक्षों का विवाद धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. दलित युवक रूप चंद ने चारपाई पर बैठने पर पिटाई करने और पानी नहीं भरने देने और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा चुका है. अब आरोपी पक्ष ने भी जबान खोलते हुए इस झगड़े को पंचायत चुनाव से जोड़ दिया. हद तो तब हो गई जब पीड़ित दलित युवक का पिता भी आरोपी पक्ष के साथ खड़ा दिखाई दिया. मामला रोचक मोड़ लेता जा रहा है. नगीना पुलिस के लिए भी इस विवाद को सुलझाना एक चुनौती बन सकता है.


User: News18 Hindi

Views: 82

Uploaded: 2019-07-24

Duration: 03:02

Your Page Title