देखें बैतूल का भूतों का मेला, यहां आते हैं विदेशी पर्यटक भी

देखें बैतूल का भूतों का मेला, यहां आते हैं विदेशी पर्यटक भी

बैतूल के मलाजपुर गांव में भूत- प्रेत लोगों के शरीर के अंदर से कथित रूप से भूत- प्रेत बातें करते हैं और इंटरव्यू भी देते हैं. दरअसल मलाजपुर गांव में गुरुसाहब बाबा नाम के एक संत की समाधि है जहां पिछले 305 वर्षों से लगातार भूतों का मेला लगते आ रहा है. यहां कथित तौर पर भूतों का इलाज होता है. इसलिए इसे भूतों का हॉस्पिटल भी कहा जाता है. भूतों का इलाज किसी दवा से नहीं बल्कि एक झाड़ू से किया जाता है. अंधी आस्था के इस महाकुंभ में हर साल हजारों लोग आते हैं जिनमें इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षाविदों से लेकर विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं.


User: News18 Hindi

Views: 4

Uploaded: 2019-07-24

Duration: 03:48

Your Page Title