VIDEO: मुंबई में लगी आग ने लाखों का सामान जलाकर ख़ाक किया

VIDEO: मुंबई में लगी आग ने लाखों का सामान जलाकर ख़ाक किया

मुंबई के पास भिवंडी में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने लाखों का माल जलाकर राख कर दिया. आग केमिकल कंपनी के पास एक रबर गोदाम में लगी है. आग लगने से रबर पिघलकर केमिकल फैक्ट्री में चला गया और उसने पूरी फैक्ट्री को ख़ाक कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटों से उठी तपिश को काफी दूर तक महसूस किया जा सकता था. गोदाम में रखे ड्रमों में धामके की आवाज़ आने लगी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मचारियों की घंटों की मेहनत के बावजूद इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया. अगले दिन तक इससे उठे धुंए का गुबार बहुत दूर तक देखा जा सकता था.


User: News18 Hindi

Views: 23

Uploaded: 2019-07-24

Duration: 01:27

Your Page Title