यहां 'फ्लैट' में रहते हैं परिंदे, कबूतरों के लिए बनी हुई है 10 मंजिला 'इमारत'!

यहां 'फ्लैट' में रहते हैं परिंदे, कबूतरों के लिए बनी हुई है 10 मंजिला 'इमारत'!

special-flat-for-birds-in-jhunjhunu-and-sri-ganganagarbr br श्रीगंगानगरझुंझुनूं। बात सुनने में भले ही अजीब लग रही हो कि परिंदे 'फ्लैट' में रहते हैं। इनके लिए बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है। परिंदों के 'फ्लैट' देखने है तो राजस्थान के झुंझुनूं और श्रीगंगानगर चले आईए। दोनों ही जगहों पर पक्षियों के लिए खास घरोंदे बनाए गए हैं, ​जो दिखने में किसी बहुमंजिला के 'फ्लैट' से कम नहीं हैं। br br श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड स्थित श्री कल्याण भूमि में 29 जुलाई 2019 को पक्षी विहार नाम से परिंदों के आशियाने का निर्माण करवाया गया है। 32 फीट की ऊंचाई पर बने इस पक्षी घर में 13 मंजिल है। 312 निवास स्थल हैं। इसमें एक साथ 624 पक्षी रह सकते हैं। यह पक्षी विहार देखने में किसी बहुमंजिला इमारत जैसा है। श्रीगंगानगर के लोगों में यह पक्षियों के 'फ्लैट' के नाम से भी पहचान बना रहा है। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 9

Uploaded: 2019-08-01

Duration: 00:14

Your Page Title