इतनी सी बात पर नाबालिग को हाथ-पैर बांधकर नंगा करके कीचड़ में फेंका, जमकर पीटा भी, VIDEO वायरल

14 Views

00:40

rajasthan/minor-boy-beaten-in-chittorgarh-video-viral

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बकरे चुराने का आरोप में एक नाबालिग को निर्वस्त्र कर पैर बांधने के बाद कीचड़ में फेंक दिया गया। नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग सहित तीन जनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार बिजयपुर घाटा क्षेत्र के दूधी तलाई इलाके का नाबालिग और दो साथी सेमलपुरा क्षेत्र में घूम रहे थे तो लोगों ने बकरा चोर समझ पकड़ने की कोशिश की। दो युवक बाइक से भाग गए, लेकिन एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर पैर बांध कीचड़ में फेंक दिया। बाल पकड़ कीचड़ में घसीटा व पीटा। सूत्रों की मानें तो बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दो सिपाही आए व नाबालिग को साथ थाने ले आए। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024