बच्चे को लेकर पहुंची महिला सांसद को स्पीकर ने संसद से निकाला

बच्चे को लेकर पहुंची महिला सांसद को स्पीकर ने संसद से निकाला

pकेन्या की संसद में बुधवार को महिला सांसद जुलैखा हसन को सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि वे अपने पांच माह के बच्चे को संसद लेकर पहुंची थी। बच्चे की केयरटेकर आई नहीं थी, इसलिए उन्होंने बच्चे को साथ ले जाना मुनासिब समझा। चेंबर में पहुंचते ही स्पीकर ओमुलेले हसन ने जुलैखा को बाहर जाने का आदेश दिया और कहा कि वो बच्चे के बिना वापस आ सकती हैं। कुछ और सांसदों ने भी जुलैखा पर चिल्लाना शुरू कर दिया।p


User: DainikBhaskar

Views: 394

Uploaded: 2019-08-09

Duration: 01:08

Your Page Title