Prevent Aadhaar Misuse: Track your Aadhaar transactions with this easy process

Prevent Aadhaar Misuse: Track your Aadhaar transactions with this easy process

क्‍या आप यह बात जानते हैं कि एक आधार नंबर से कितने मोबाइल कनेक्‍शन लिए जा सकते हैं? अगर नहीं तो आप इकलौते नहीं हैं, क्‍योंकि ज्‍यादातर लोगों को यह बात तब तक पता नहीं चली थी, जब तक एक महिला ने अपने आधार से लिंक किए गए 9 फर्जी कनेक्‍शनों को बंद कराने के लिए UIDAI से लेकर मोबाइल कंपनी की नाक में दम न कर दिया। इसके बाद UIDAI ने खुद ट्वीट करके बताया कि आधार नंबर से कम से कम किसी यूजर को यह तो पता चल पा रहा है कि उसके नाम से फर्जी कनेक्‍शन चल रहे हैं, वर्ना पहले ऐसी कोई व्‍यवस्‍था नहीं थी। वैसे अगर आपको यह पता करना है कि आपके आधार का कोई मिसयूज तो नहीं कर रहा? तो वीडियो में जानिए ये आसान प्रोसेस। आपको आधार की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर Aadhar authentication History देखनी होगी, जिसमें UIDAI पर आप द्वारा किए गए सारे authentication रिकॉर्ड नजर आएंगे। अगर यहां दिख रहा कोई रिकॉर्ड संदिग्‍ध लगे तो आप UIDAI की हेल्‍पलाइन 1947 पर फोन कर सकते हैं या फिर आप UIDAI को ईमेल भी कर सकते हैं। br br वैसे बता दें कि जब भी आप कोई Biometric authentication प्रोसेस करते हैं तो UIDAI तुरंत ही आपकी रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी पर इससे जुड़ी एक मेल भेजता है। इसलिए कभी भी Biometric authentication करने के बाद अपनी ईमेल जरूर चेक कर लें। अगर बिना ट्रांजेक्‍शन के ऐसी कोई ईमेल मिले, तो तुंरत UIDAI में कंप्‍लेन करें।br br Subscribe now and watch more City and Campus videos at Get some more dose of fun at


User: inext

Views: 1

Uploaded: 2019-08-09

Duration: 02:02