Kashmir: हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर का बेटा IAF pilot 'दीपक पांडेय' शहीद, गम में पिता का बुरा हाल

Kashmir: हेलिकॉप्टर क्रैश में कानपुर का बेटा IAF pilot 'दीपक पांडेय' शहीद, गम में पिता का बुरा हाल

कानपुर के मंगला विहार निवासी कॉर्पोरल दीपक पांडे की बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के एमआई -17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मौत हो गई। एक करीबी रिश्तेदार के मुताबिक दीपक की मौत की सूचना जब उनके पिता रामप्रकाश पांडे और परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। बता दें कि दीपक के पिता प्राइवेट नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। दीपक पांडे अपने घर के एकलोते चिराग थे, और पांच साल पहले उन्‍होंने भारतीय वायुसेना ज्‍वाइन की थी और इस वक्‍त उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। दीपक की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री सतीश महाना और कई वरिष्ठ अधिकारी दीपक के घर पुहंचे और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।br br Music by audionautix.


User: inext

Views: 3

Uploaded: 2019-08-09

Duration: 01:46

Your Page Title