VG Siddhartha: CCD के मालिक बनने का सफर

VG Siddhartha: CCD के मालिक बनने का सफर

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और देश की फेमस कॉफी शॉप चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया है। वह बीते दो दिनों से लापता थे। उनका शव मंगलुरू में नेत्रावती नदी के नजदीक होइगे बाजार में बरामद किया गया। इससे पहले 27 जुलाई को उनका एक लेटर सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। इस लेटर में उन्होंने कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और कर्ज का भी जिक्र किया था। बता दें कि वीजी सिद्धार्थ सीसीडी के मालिक ऐसे ही नहीं बन गए थे, इसके पहले उन्‍होंने करियर के तमाम सेक्‍टर में अपने हाथ आजमाए थे। जानिए उनका ये सफर.


User: inext

Views: 2

Uploaded: 2019-08-09

Duration: 02:31

Your Page Title