QuintHindi: बिना ड्राइवर के चलती है ये बस, ऐप से कर सकते हैं काबू

QuintHindi: बिना ड्राइवर के चलती है ये बस, ऐप से कर सकते हैं काबू

अपने आप चलने वाली इस बस को पोस्ट ऑटो ने पेश किया है. इसमें 11 सीटें हैं जिसकी लंबाई लगभग 4.8 मीटर है. इसमें सेंसर लगे हैं जो अपने सामने आने वाली रुकावट को खुद पहचान जाते हैं. इसें फ्रांस और स्विटजरलैंड में 9 महीनों से ज्यादा टेस्ट भी किया गया है. पोस्ट ऑटो अपने ग्राहकों को बस को कंट्रोल और ट्रेक करने के लिए एक ऐप और कंट्रोल सेंटर मुहैया करा रहा है.


User: The Quint

Views: 0

Uploaded: 2019-08-19

Duration: 00:42

Your Page Title