केरवा डैम के गेट खुलने से मछली पकड़ रहे युवक फंसे

केरवा डैम के गेट खुलने से मछली पकड़ रहे युवक फंसे

pभोपाल। केरवा डैम के पास मछली पकड़ने गए दो युवक अचानक पानी का बहाव तेज होने से बीच फंस गए। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम और रातीबड़ पुलिस वक्त रहते मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया। इसके लिए टीम को सीढ़ी और रस्सी का सहारा लेना पड़ा। p


User: DainikBhaskar

Views: 2.6K

Uploaded: 2019-08-20

Duration: 00:40

Your Page Title