पैराग्लाइडिंग पर गया शख्स आसमान में चिल्लाया-मुझे नीचे उतारो

पैराग्लाइडिंग पर गया शख्स आसमान में चिल्लाया-मुझे नीचे उतारो

pकभी-कभी रोमांचक अनुभव भी मजा किरकिरा कर देते हैं। ये शख्स पहली बार पैराग्लाइंडिंग का अनुभव ले रहा था। एक एक्सपर्ट भी उसके साथ इस राइड पर आया था। शख्स सेल्फी स्टिक से अपने अनुभव का वीडियो शूट कर रहा था। लेकिन जैसे ही शख्स ऊपर पहुंचा, उसकी हालत खराब हो गई। उड़ान के दौरान उसको सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही थी। साथ इतनी ऊंचाई देखकर उसकी हिम्मत भी टूट चुकी थी। वो एक्सपर्ट से वापस जमीन पर जाने की जिद करने लगा। लेकिन सारी बातें एक्सपर्ट ने अनसुनी कर दी। शख्स उसे ज्यादा पैसे लेने का ऑफर भी रखता है। करीब 6 मिनट तक हवा में रहने के बाद शख्स जमीन पर आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।br br  p


User: DainikBhaskar

Views: 2.2K

Uploaded: 2019-08-27

Duration: 02:46

Your Page Title