राजस्थान पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, बजरंग दल अध्यक्ष को मार-मारकर उधेड़ दी चमड़ी

राजस्थान पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, बजरंग दल अध्यक्ष को मार-मारकर उधेड़ दी चमड़ी

Rajasthan's Bundi Police Third degree torture with Bajrang Dal unit President br br राजस्थान पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस ने बजरंग दल के अध्यक्ष को इतनी बुरी तरह से मारा कि चमड़ी ही उधड़ी गई। थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। प्रकरण में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिरी है।br br राजस्थान के बूंदी जिले जिले के गेण्डोली थाना इलाके का यह मामला शनिवार को तब उजागर हुआ जब भाटियों की झोपड़िया निवासी महावीर पुत्र देवलाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता कर अपने शरीर के घाव दिखाए और पुलिस पर बेरहमी से पीटने के आरोप लगाए। इसके बाद बूंदी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।br br इसमें गेण्डोली थानाधिकारी निरंजन कुमार मीणा, एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल महेंद्र बंजारा, आशाराम और भागचंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, बजरंग दल अध्यक्ष के पुलिस हिरासत में अमानवीय व्यवहार से जिलेभर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित किए जाने की मांग की है।br br पुलिस ने चोरी के शक में पकड़ाbr br महावीर के आरोप हैं कि बूंदी जिले की गेण्डोली थाना पुलिस ने भैंसखेड़ा की चारभुजा मूर्ति चोरी मामले में संदिग्ध भूमिका मानते हुए 25 अगस्त 2019 को महावीर को श्योपुरिया की बावड़ी से पकड़ा था। उसे जीप में बैठाकर गेण्डोली थाने में ले गए। इस दौरान थानाधिकारी सहित आधा दर्जन कांस्टेबल थे। उन्होंने महावीर को पांच दिन तक थाने की हवालात में बंद रखा। इस बीच उसे कई यातनाएं दी गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे इतने पट्टे मारे की चमड़ी उधड़ गई। पुलिस ने उसे बाद में 151 में पाबंद कराकर छोड़ दिया। जगह-जगह घाव हो गए। जिसने भी देखा रुह कांपने वाले हाल थे। उसे बूंदी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 15

Uploaded: 2019-09-02

Duration: 01:20

Your Page Title