जनता से बोले शिवराज: मत भरो बिजली के बिल

जनता से बोले शिवराज: मत भरो बिजली के बिल

pविदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमनें विदिशा आकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ शंखनाद कर दिया है। सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि हम बढ़े हुए बिजली बिल जमा नहीं करेंगे। यदि कनेक्शन हटाए गए तो मैं खुद विदिशा आकर बिजली के तार जोड़ूंगा। उनका कहना था कि जीना है तो मरना सीखो, अपने हक के लिए लड़ना सीखो। p br br pp br br p p br br pशिवराज सिंह ने यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से खराब हुई फसलों को खेत में जाकर देखा। सभा से पहले उन्होंने विदिशा में गणेश मंदिर में पूजा की। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारी सरकार के दौरान चलने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया। लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लड्डू, बिजली बिल सहित कई मामलों में सरकार ने जनता से मुंह मोड़ा है।p br br p p br br pसभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपने कार्यकर्ताओं और हजारों नागरिकों के साथ नीमताल मुख्य मार्गों से होते हुए रैली की शक्ल में पहुंचे। जहां उन्होंने आम नागरिकों से प्राप्त किए बिजली बिलों की होली जलाई।p


User: DainikBhaskar

Views: 146

Uploaded: 2019-09-12

Duration: 01:08

Your Page Title