कार से युवक को टक्कर मारने की कोशिश

कार से युवक को टक्कर मारने की कोशिश

pफरीदाबाद। कार से घर जा रहे एक व्यक्ति की दूसरे कार में टक्कर हो गई। दूसरे कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने पीछा कर व्यक्ति को पकड़ लिया और उस पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। बचने के लिए वह कूदकर बोनट पर पहुंचा गया तो उसे सात किलोमीटर तक घुमाते रहे। इसके बाद सेक्टर 14 पुल के पास उसे उतारकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जमा होती भीड़ को देखकर हमलावर युवक फरार हो गए। पुलिस ने उनकी कार डीवीआर को जब्त कर लिया है। कार बुढ़ैना गांव की जगबीर नामक व्यक्ति की बताई जा रही है।p


User: DainikBhaskar

Views: 301

Uploaded: 2019-09-18

Duration: 00:30