सानिया मिर्ज़ा की पाठशाला

सानिया मिर्ज़ा की पाठशाला

इंदौर। शिखर पर पहुंचने से ज्यादा कठिन है शिखर पर बने रहना। वहां सुई की नोक जितनी जगह होती है और पीछे होती है आपकी रिप्लेस करने को बेताब प्रतिद्वंद्वी। एसडीपीएस इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल व एसडीपीएस वूमंस कॉलेज की छात्राएं आज अपने बीच विश्वप्रसिद्ध नंबर 2 टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को पाकर एक्साइटेड थीं। उनके इस एक्साइटमेंट को एड्वेंचर में बदलने की मंशा से सानिया मिर्जा ने उन्हें अपनी रोमांचक स्पोर्ट्स यात्रा का सार बताते हुए कहा कि सफलता सीढ़ी मात्र है, सफलता को हावी न होने देंगी, तब ही शिखर पर पहुंचेंगी।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:07

Your Page Title