मिस A ने SIT की कार्रवाई पर फिर खड़े किए सवाल, बोलीं- चिन्मयानंद को मिल रहा है VIP ट्रीटमेंट

225 Views

03:47

shahjahanpur/victim-said-that-sit-is-giving-vip-treatment-to-swami-chinmayanand


शाहजहांपुर। यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता मीडिया के सामने आई है। मीडिया के सामने पीड़िता ने एक बार फिर एसआईटी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने कहा कि यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद को एसआईटी वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मामले में पीड़ित छात्रा का भी हाथ होना सामने आया है। एसआईटी प्रमुख आईजी नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रंगदारी के मामले में पीड़ित छात्रा की संलिप्तता पाई गई है। साक्ष्यों के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी ने बताया कि आरोप लगाने वाली छात्रा और चिन्मयानंद के बीच करीब 200 बार बातचीत हुई है। चिन्मयानंद से फिरौती मांगने वाले युवकों और छात्रा की भी आपस में बातचीत होती थी।

Trending Videos - 1 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 1, 2024