शाहरुख खान का आज 50वां जन्मदिन | Shah Rukh Khan turns 50 today

शाहरुख खान का आज 50वां जन्मदिन | Shah Rukh Khan turns 50 today

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैकड़ों प्रशंसक जब उनके घर मन्नत के सामने जमा हो गए तो वे बालकनी में आए और उन्होंने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी इतनी खूबसूरत भी हो सकती है। इस समय शाहरुख दिलवाले, रईस और फैन जैसी तीन फिल्मों में व्यस्त हैं। दिलवाले इसी वर्ष रिलीज होने वाली है और इसके बाद शाहरुख सारा ध्यान 'फैन' नामक फिल्म को देंगे। अपने जन्मदिन पर टीज़र जारी कर वे फैंस को खुश करने वाले हैं


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:41

Your Page Title