हाफिज सईद ने शाहरुख खान को दिया पाकिस्तान आने का न्योता | Hafiz saeed Invites Shahrukh To Pak

हाफिज सईद ने शाहरुख खान को दिया पाकिस्तान आने का न्योता | Hafiz saeed Invites Shahrukh To Pak

शाहरुख खान को आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। भारत में मुंबई हमलों के गुनहगार आतंकी हाफिज सईद ने ट्विटर पर लिखा कि भारत में अपने धर्म के कारण परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं। आतंकी सईद ने टि्वटर पर लिखा कि खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रहे मशहूर भारतीय मुस्लिम भी भारत में अपनी पहचान को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। कोई भी मुस्लिम, यहां तक कि शाहरुख खान, जो भारत में मुश्किलों और भेदभाव का सामना कर रहे हैं, वे इस्लाम के कारण से पाकिस्तान में आकर रह सकते हैं।


User: Webdunia

Views: 2

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:12

Your Page Title