ब्रुसेल्स हमला : IS ने दी और हमलों की धमकी | Brussels Attack : ISIS Claims Responsibility

ब्रुसेल्स हमला : IS ने दी और हमलों की धमकी | Brussels Attack : ISIS Claims Responsibility

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस तरह के और हमले करने की धमकी दी है। बेल्जियम के अधिकारियों ने दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं जो टर्मिनल के रास्ते ट्रॉली को धक्का दे रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे ‘सक्रियता से’ तीसरे हमलावर की तलाश कर रहे हैं जिसका बम नहीं फटा।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:32

Your Page Title