झूठा है कन्हैया, अफजल गुरु के कार्यक्रम का समर्थन किया था | Kanhaiya was Aware of 'Anti-India' Event

झूठा है कन्हैया, अफजल गुरु के कार्यक्रम का समर्थन किया था | Kanhaiya was Aware of 'Anti-India' Event

जेएनयू के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने दावा किया है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी के खिलाफ विवादास्पद कार्यक्रम की इजाजत को रद्द किए जाने पर ऐतराज जताया था। जुत्शी ने ये बयान कुलपति एम जगदीश कुमार द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त जांच समिति के समक्ष दिया है।br br जुत्शी के अनुसार कन्हैया कुमार 9 फरवरी के कार्यक्रम की इजाजत को रद्द करने के अधिकारियों के फैसले के खिलाफ था। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे।br br जुत्शी ने समिति से कहा, ‘शर्मा ने बाद में मुझे अफजल गुरू की ‘न्यायिक हत्या’ पर एक ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ का पर्चा दिखाया और कहा कि कुछ छात्र शाम पांच बजे साबरमती ढाबा में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।’ रजिस्ट्रार ने आगे कहा कि जब विश्वविद्यालय ने इजाजत वापस लेने का फैसला किया तो कन्हैया ने इसे रद्द करने पर ऐतराज जताया था।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:44