नीट के समर्थन में केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र

नीट के समर्थन में केजरीवाल ने मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) को बंद करने के लिए अध्यादेश नहीं लाए जाने की मांग की है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को एक पत्र लिखा है जिसमें उच्चतम न्यायालय के नीट परीक्षा को रद्द नहीं करने के आदेश का उल्लेख है। उन्होंने कहा है कि नीट को बंद करने का अध्यादेश नहीं लाया जाना चाहिए। सभी छात्र चाहते हैं कि यह परीक्षा लागू हो। यदि इसे रद्द किया गया तो लोगों में यह संदेश जाएगा कि केंद्र सरकार कालाधन संचय करने वालों का साथ दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पार्टियों के सांसदों और नेताओं के अपने निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इनमें कुछ अच्छे भी हैं, लेकिन कुछ में पैसे का गोरखधंधा चल रहा है इसलिए वे नहीं चाहते कि नीट परीक्षा हो।


User: Webdunia

Views: 0

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:56