'ब्लेडरनर' पिस्टोरियस को 6 वर्ष की कैद | Oscar Pistorius Sentenced to Six Years in Prison

'ब्लेडरनर' पिस्टोरियस को 6 वर्ष की कैद | Oscar Pistorius Sentenced to Six Years in Prison

पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑस्कर पिस्टोरियस को प्रेमिका रीवा स्टेनकैंप की हत्या के मामले में बुधवार को छह वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई। 'ब्लेडरनर' के नाम से मशहूर 29 वर्षीय पिस्टोरियस को न्यायाधीश तोकोजीले मसीपा ने यह सजा सुनाई। वह अपनी सजा कोसी माम्पुरा जेल के हॉस्पिटल विंग में काटेंगे जहां वे अपनी वास्तविक सजा का कुछ हिस्सा काट चुके हैं। तीन वर्ष पहले पिस्टोरियस ने अपनी प्रेमिका रीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिस्टोरियस ने रीवा पर चार गोलियां दागी थीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।


User: Webdunia

Views: 0

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:38

Your Page Title