कश्मीर के लिए हो सकता है परमाणु युद्ध- सलाउद्दीन | Salahudeen warns of nuclear war

कश्मीर के लिए हो सकता है परमाणु युद्ध- सलाउद्दीन | Salahudeen warns of nuclear war

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाउद्दीन ने कहा है कि कश्मीर के मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है। सलाउद्दीन ने भारत को ये धमकी कराची में जमात ए इस्लामी नेताओं की br कश्मीर मु्द्दे पर हुई ज्वॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। सलाउद्दीन ने कहा, 'पाकिस्तान की ड्यूटी है कि कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को वो नैतिक, राजनीतिक सपोर्ट दे। अगर पाकिस्तान अपना समर्थन देता है तो दोनों ताकतों के बीच br न्यूक्लियर वार होने की बहुत संभावनाएं हैं। दोनों मुल्कों के बीच तीन युद्ध पहले ही हो चुके हैं, जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर हुए थे। मैं भारत-पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की भविष्यवाणी भी कर सकता हूं क्योंकि कश्मीरी किसी भी स्थ‍िति में समझौता br करने के मूड में नहीं हैं। सलाउद्दीन ने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच 1998 में परमाणु परीक्षण होने के बाद से बड़ी लड़ाई नहीं हुई।


User: Webdunia

Views: 0

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:56

Your Page Title