लक्ष्यभेदी हमले का श्रेय देश की 125 करोड़ जनता को | Parrikar lauds PM Modi, on surgical strikes

लक्ष्यभेदी हमले का श्रेय देश की 125 करोड़ जनता को | Parrikar lauds PM Modi, on surgical strikes

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एमआईटी में कहा कि विगत दिनों हुए लक्षित हमले का श्रेय सेना के साथ ही देश की 125 करोड़ जनता को मिलना चाहिए। पर्रिकर ने कहा हमने आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दी है और 30 साल का गुस्सा 29 सितंबर को निकाल दिया। उन्होंने कहा कि हम श्रेय नहीं लेते, लेकिन फैसले तो सरकार ही लेती है। पर्रिकर ने सेना की पीठ तो थपथपाई ही साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लक्ष्यभेदी हमले का श्रेय दिया। आर्थिक, राजनीतिक, कूटनीतिक और सुरक्षा के मुद्दे पर आलोचना भी सरकार को मिलती है और श्रेय भी सरकार को ही मिलता है क्योंकि इन सबके लिए वह जवाबदेह होती है।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 03:26

Your Page Title