ट्रंप बने टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' | Donald Trump is Time's Person of the Year

ट्रंप बने टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' | Donald Trump is Time's Person of the Year

अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन को मात देकर राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पत्रिका ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर-2016’ चुना और उनको ‘डिवाइडेट स्टेट्स ऑफ अमेरिका’का राष्ट्रपति करार दिया। पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद अब ट्रंप पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर नजर आएंगे जिसका उप-शीषर्क ‘प्रेसीडेंट ऑफ डिवाइडेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका’ होगा। इस खिताब के लिए उन्हें विश्व नेताओं, कलाकारों, कॉर्पोरेट क्षेत्र के दिग्गजों और कुछ खास करने वाले संगठनों के बीच से चुना गया है जिनका इस साल की घटनाओं पर अच्छा या बुरा विशेष प्रभाव रहा। टाइम पत्रिका की ओर से टाइम पर्सन ऑफ ई ईयर नामित होने के कुछ देर बाद ट्रंप ने कहा, यह बड़े सम्मान की बात है। यह बहुत मायने रखता है। मैं टाइम पत्रिका पढ़ते हुए बड़ा हुआ हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण पत्रिका है। यह बड़ा सम्मान है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अतीत में भी टाइम पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर स्थान मिला है। बहरहाल, ‘प्रेसीडेंट ऑफ डिवाइडेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका’ वाले उप शीर्षक के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, मैंने अमेरिका को नहीं बांटा है। हम अमेरिका को फिर से एकजुट करने जा रहे हैं। हम अपनी सेना को मजबूत बनाने जा रहे है और हम आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहे हैं।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:55

Your Page Title