'फोर्स 2' हिट या फ्लॉप ?

'फोर्स 2' हिट या फ्लॉप ?

फोर्स 2 की असफलता से यह बात और पुख्ता हो गई है कि जॉन अब्राहम का हाल भी अभिषेक बच्चन जैसा है। भीड़ में वे खप जाते हैं, लेकिन जब बात अकेले के दम पर फिल्म चलाने की आती है तो जॉन के मजबूत कंधे भी यह भार नहीं उठा पाते हैं। सोलो हीरो के रूप में आखिरी हिट फिल्म जॉन ने कब दी थी, इसका जवाब खोजने में जॉन को समय लग जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म को लेकर संशय रहता है


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 01:04

Your Page Title