भारत के अग्नि परीक्षण से चीन बौखलाया | Rattled by Agni, China asks India to cool its missile fever

भारत के अग्नि परीक्षण से चीन बौखलाया | Rattled by Agni, China asks India to cool its missile fever

चीन के सरकारी मीडिया ने अग्नि-4 एवं 5 मिसाइलों के परीक्षण पर भारत की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत ने परमाणु हथियारों एवं लंबी दूरी की मिसाइलों पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाई गई सीमाएं तोड़ी हैं। चीन ने कहा कि पाकिस्तान को भी इसी तरह का विशेषाधिकार मिलना चाहिए। br br सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत ने परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की अपनी होड़ में संयुक्त राष्ट्र की सीमाओं का उल्लंघन किया है। संपादकीय में कहा गया है कि अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों ने भी अपनी परमाणु योजनाओं को लेकर नियमों में तब्दीली की है, लेकिन भारत अब तक अपनी परमाणु क्षमता से संतुष्ट नहीं है और वह ऐसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण के प्रयास में है, जो दुनिया में कहीं भी निशाना लगा सकें। ऐसा कर वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों की बराबरी में आना चाहता है।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:39

Your Page Title