दक्षिण चीन सागर पर विवाद, हो सकता है अमेरिका-चीन युद्ध | War may take place between US and China

दक्षिण चीन सागर पर विवाद, हो सकता है अमेरिका-चीन युद्ध | War may take place between US and China

अमेरिका ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में अपने हितों की रक्षा करने करने के साथ ही एक देश के कब्जे को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की रक्षा करेगा। उधर, चीन ने द्वीपों तक पहुंच रोकने के प्रयास पर अमेरिका को युद्ध की धमकी दी है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि दक्षिण चीन सागर के जो क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आते हैं और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में जिनका इस्तेमाल होता है, वहां अमेरिका अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा।


User: Webdunia

Views: 3

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:00