या तो दीपिका या फिर मैं | Either Deepika or me : Katrina Kaif

या तो दीपिका या फिर मैं | Either Deepika or me : Katrina Kaif

फितूर, फैंटम, बार बार देखो जैसी फिल्मों के पिटने के बाद कैटरीना कैफ को एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। वे आनंद एल राय की फिल्म को पाने की कोशिश में लगी हुई हैं जिसमें शाहरुख खान भी हैं। इस फिल्म में दो हीरोइनों की जरूरत है। खबर है कि आनंद ने कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के नाम फाइनल कर लिए हैं। दीपिका से कैटरीना को बहुत चिढ़ है। दोनों में कभी संबंध ठीक नहीं रहे हैं। कहा जा रहा है कि कैटरीना ने आनंद एल राय को स्पष्ट कर दिया है कि यदि फिल्म में दीपिका भी हुईं तो वे फिल्म छोड़ देंगी। वे दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर सकती, भले ही इसके लिए उन्हें शाहरुख की फिल्म छोड़ना पड़े। क्या यह फैसला समझदारी भरा कहा जाएगा?


User: Webdunia

Views: 0

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 00:48