गुजरात विधानसभा मेंमारपीट, महिला मंत्री समेत चार घायल | MLAs clash inside Gujarat assembly

गुजरात विधानसभा मेंमारपीट, महिला मंत्री समेत चार घायल | MLAs clash inside Gujarat assembly

गुजरात विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ भाजपा तथा मुख्य विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के बीच मारामारी की घटना में एक महिला मंत्री समेत कम से कम चार विधायक घायल हो गए, जबकि कांग्रेस के दो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित br कर दिया गया। गत 20 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान लगातार आक्रामक रुख दिखा रहे कांग्रेस के विधायक परेश धानाणी प्रश्नकाल के दौरान किसानों से जुड़ा एक प्रश्न पूछ रहे थे जिसका जवाब जब कृषि मंत्री चिमनभाई सापरिया दे रहे थे और इसी दौरान वे 1995 के पूर्व कांग्रेस शासन का जिक्र कर रहे थे तभी दोनो पक्षों में जबरदस्त नोकझोंक हो गई। इसी दौरान कांग्रेस और भाजपा के विधायक आमने सामने आ गए और मारामारी जैसे हालात में महिला मंत्री निर्मला बेन वाघवाणी, धानाणी और ठाकोर समेत कई सदस्य घायल हो गए। जबरदस्त हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन फिर भी हंगामा जारी रहा। बाद में अध्यक्ष ने धानाणी और ठाकोर को 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के की br अवधि के लिए निलंबित कर दिया।


User: Webdunia

Views: 1

Uploaded: 2019-09-20

Duration: 02:27

Your Page Title