एंबुलेंस नहीं मिली, ठेले पर लादकर पत्नी की लाश को 45 किलोमीटर चला पति

एंबुलेंस नहीं मिली, ठेले पर लादकर पत्नी की लाश को 45 किलोमीटर चला पति

Video: Man brought his wife body 45 KM on Rickshaw br br प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के शंकरगढ़ में यूपी—एंबुलेंस सर्विस मानो नदारद ही है। यहां एक अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की मौत हो गई थी। पति लाश को घर ले जाने की तैयारी करने लगा, मगर उसे एंबुलेंस नहीं मिली। तब एक निजी एंबुलेंस वैन वाले को पूछा तो उसने 3 हजार रुपए किराया मांगा। गरीबी की वजह से पति ने निजी एंबुलेंस नहीं ली। उसके बाद मजबूरी में उसने पत्नी की लाश को एक ठेले पर रखा और उसी के सहारे घर को चल पड़ा। अस्पताल से उसके घर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है। इतना सफर उसने ठेले से ही तय किया। सुनने में यह बात अटपटी लग सकती है, मगर सच है।br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 711

Uploaded: 2019-09-21

Duration: 00:47

Your Page Title