रायपुर समेत 6 जिलो में 24 घंटे से बरसात जारी

रायपुर समेत 6 जिलो में 24 घंटे से बरसात जारी

pरायपुर. छत्तीसगढ़ में मॉनसून तकरीबन लौटने को है। इस बीच बुधवार सुबह तेज बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा। देर रात से ही काले बादल जमकर बरसे। सुबह सड़कों पर इसका असर भी देखने को मिला। राजधानी रायपुर की निचली बस्तियों और कुछ मुख्य सड़कों पर पानी भर चुका था। एकात्म परिसर के पास हुए जल भराव की वजह से बहुत से राहगीरों की गाड़ियों में पानी जाने की वजह से उन्हें परेशानी हुई। br br  p br br pमौसम विभाग की तरफ से जारी की गई संभावनाओं के मुताबिक 24 घंटों के भीतर रायपुर में 21.0 मिलीमीटर, पेंड्रा रोड में 44.7 मिलीमीटर, अंबिकापुर में 18.6 मिलीमीटर,  बिलासपुर में 9.9 मिलीमीटर और राजनांदगांव में 8.2 मिलीमीटर बारिश होने की जानकारी दी गई है। रायपुर के माना स्थित एयरपोर्ट में 18.


User: DainikBhaskar

Views: 131

Uploaded: 2019-09-25

Duration: 00:37

Your Page Title