रामपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके, अश्लील डांस पर जमकर लुटाए गए नोट

रामपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके, अश्लील डांस पर जमकर लुटाए गए नोट

bar-girls-dance-on-ramleela-stage-in-rampurbr br रामपुर। रामपुर के कोतवाली मिलक इलाके के रामनगर गांव में बार बालाओं ने रामलीला के मंच पर ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमकों पर लोगों ने जमकर नोट लुटाए। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था। अपर जिला अधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि इस तरह की कोई अनुमति दी गई है। रामलीला मंचन जैसी पवित्र जगह इस तरह का अश्लील डांस करना गलत है। रामलीला में किसी भी तरह का कोई डांस नहीं किया जाएगा और ना ही इसकी किसी ने अनुमति दी है। अगर ऐसा हुआ है तो कमेटी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3

Uploaded: 2019-09-30

Duration: 00:56

Your Page Title