किलोई में सतीश नांदल को टिकट मिलने पर रोई भाजपा नेत्री

किलोई में सतीश नांदल को टिकट मिलने पर रोई भाजपा नेत्री

pरोहतकगन्नौरमहम। भाजपा द्वारा बुधवार रात को बचे हुए 12 प्रत्याशियों की सूची जारी कर देने के बाद कुछ नेताओं के बगावती सुर शुरू हो गए हैं। महम सीट पर शमशेर खरखड़ा की जगह दावेदारी जता रहे बलराज कुंडू ने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर दिया है। वहीं गन्नौर सीट पर दावेदारी जता रहे देवेंद्र कादियान ने 4 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वे भी अलविदा कहने की तैयारी में हैं। p


User: DainikBhaskar

Views: 689

Uploaded: 2019-10-03

Duration: 01:31

Your Page Title