क्या रुपए से ज्यादा मजबूत हो गई बांग्लादेशी करेंसी टका?

क्या रुपए से ज्यादा मजबूत हो गई बांग्लादेशी करेंसी टका?

pसोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय 'रुपया' बांग्लादेशी 'टका' से भी कमजोर हो गया है। कई यूजर्स ने फेसबुक पर इससे जुड़े ग्राफ भी शेयर कर दिए हैं। br br - फेसबुक पर वायरल किया जा रहा है कि, 72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी टका से भी कमजोर। 1 टका = 1.17 रुपया। br br - कई यूजर इस तथ्य के बहाने मोदी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।br br - दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इसकी पड़ताल की तो इससे जुड़ा सच सामने आ गया। पड़ताल में पता चला कि भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत है। इंटरनेट सर्च से पता चला कि 1 भारतीय रुपया 1.18 टका के बराबर है। यानी एक भारतीय रुपए में बांग्लादेश का 1.18 टका खरीदा जा सकता है। br br - 2013 में भारतीय करेंसी बहुत बुरे दौर में थी, तब भी इसकी कीमत बांग्लादेशी टका से ज्यादा ही थी। 2013 में 1 भारतीय रुपया 1.


User: DainikBhaskar

Views: 599

Uploaded: 2019-10-08

Duration: 01:07

Your Page Title