रेलवे ट्रैक के पास पुलिस ने नहीं होने दिया रावण दहन

By : DainikBhaskar

Published On: 2019-10-09

135 Views

00:37

लुधियाना. देश-प्रदेश के साथ मंगलवार को लुधियाना में भी लोग दशहरे के उत्सव की खुशी में सराबोर थे। भीड़ जुटना शुरू ही हुई थी कि एकाएक पुुलिस आई और रावण के पुतले को उठाकर ले गई। दरअसल, इस पुतले को धूरी रेलवे लाइन के बिलकुल निकट खड़ा किया गया था, जहां इसका दहन होना था। भनक लगने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम आई रावण के पुतले को कब्जे में ले लिया। इसके बाद गाड़ी में लोड करके थाने ले गई। उधर, पुतला दहन नहीं होने देने को लेकर लोगों ने रोष का इजहार भी किया है।

Trending Videos - 1 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 1, 2024